Union Bank Shishu Mudra Loan Kaise Milega: 50,000 रुपये शिशु मुद्रा लोन कैसे मिलेगा?
Union Bank Shishu Mudra Loan Kaise Milega @unionbankofindia.co.in | शिशु मुद्रा लोन कैसे मिलेगा? 2024 @unionbankofindia.co.in : शिशु मुद्रा लोन भारत सरकार के द्वारा देश के सभी नेशनल एवं स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा लोगों को उपलब्ध करवा रही है| शिशु मुद्रा लोन लोगों को छोटे रोजगार, एवं छोटा व्यवसाय करने के लिए शुरुआती तौर पर ₹50000 की राशि बिना किसी गारंटी की सहायता दी जाती है| जो भी युवा एवं उद्यमी है, वह लोग यूनियन बैंक शिशु मुद्रा लोन (Union Bank Shishu Mudra Loan 2024) से लाभ ले सकते हैं|
अगर आप भी यूनियन बैंक शिशु मुद्रा लोन कैसे मिलेगा (Union Bank Shishu Mudra Loan Kaise Milega 2024) जानना चाहते हैं 2024 में, तो आपको अब घर बैठे आसानी से हमारे द्वारा बताए तरीके से पूरी जानकारी मिल सकती है| लेकिन यूनियन बैंक शिशु मुद्रा लोन 2024 लेने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए आवश्यक जानकारी को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए| इसके बाद ही आवेदन करने के लिए आगे बढ़े –
Union Bank Shishu Mudra Loan Kaise Milega – Overview
Loan | Union Bank Shishu Mudra Loan Kaise Milega |
Types | पर्सनल लोन |
For | Eligible Persons |
Amounts | UP To 50,000 Loan |
Apply Process | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
Website | @unionbankofindia.co.in |
यह भी पढ़ें –
Can I get a loan if I have no income?: अगर मेरी कोई आय नहीं है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?
Union Bank Shishu Mudra Loan Kaise Milega (शिशु मुद्रा लोन कैसे मिलेगा? 2024)
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुद्रा लोन के लिए लोगों को बिना किसी गारंटी के उपलब्ध करवा रही है| हालांकि मुद्रा लोन भारत सरकार के द्वारा देश के सभी राज्य के लोगों को उचित एवं जरूरत के अनुसार लोन की राशि दी जाती है|
जिन लोगों ने अपने आसपास छोटे व्यवसाय एवं रोजगार की शुरुआत की है, या करने वाले हैं उन लोगों को भी बिना किसी गारंटी के सरकार के द्वारा शुरुआती ₹50000 की राशि लोन के रूप में दी जाती है|
इसका लाभ देश के हर जाति हर धर्म के लोग अपने जरूरत के हिसाब से ले सकता है | लेकिन बिना किसी जरूरत के या किसी और काम के लिए मुद्रा लोन राशि नहीं मिलेगी| अगर पुरुष या महिला को छोटी रोजगार व्यवसाय या उद्यमी जैसे कामों को करने के लिए चाहिए तो ही मिलेगी|
Union Bank Shishu Mudra Loan Kaise Milega (यूनियन बैंक में कितना लोन मिल सकता है?)
यूनियन बैंक में मुद्रा लोन के लिए लोन, आपकी बिजनेस एवं व्यवसाय के हिसाब से कम ज्यादा मिल सकती है –
- अगर आपका व्यवसाय शुरुआती दौर में छोटा है तो आपको ₹50000 की राशि मिल सकती है
- अगर आपका व्यवसाय पहले से चल रहा है और आपका टर्नओवर अच्छा है, तो आपका बिजनेस के हिसाब से 5 लाख भी मिलेंगे |
जिससे आप अपने बिजनेस व्यवसाय को अच्छी तरह से आगे बढ़ा सकते हैं, और जब आप वापस कर देंगे| उसके बाद आपको और भी ज्यादा राशि की लोन राशि मिलेगी|
Union Bank Shishu Mudra Loan Kaise Milega (मुद्रा लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?)
यूनियन बैंक शिशु मुद्रा लोन लेने के लिए कितना सिविल स्कोर होना चाहिए| इसके बारे में कुछ विशेष जानकारी –
- अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से ऊपर है, तो हो सकता है आपने पहले कभी लोन नहीं लिया होगा|
- इसीलिए आपका सिविल स्कोर जीरो दिखाएगा|
- लेकिन फिर भी आपको लोन मिल जाएगा|
- अगर आपने पहले बैंकिंग लेनदेन कर रखा है, तो आपकी सिविल स्कोर मिनिमम 750 से ऊपर होनी चाहिए|
- हालांकि अगर आपका बिजनेस व्यवसाय अच्छा है, तो आपको थोड़ी कम होने पर भी मिलने की चांस ज्यादा है|
Union Bank Shishu Mudra Loan Kaise Milega (शिशु मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है)
ऑनलाइन शिशु मुद्रा लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- करंट बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- आधार लिंक बैंक अकाउंट
- ईमेल आईडी
- सिबिल स्कोर(750+)
- इंटरनेट बैंकिंग
- बिजनेस रिलेटेड डाक्यूमेंट्स
- बिजनेस डीटेल्स
अगर आप अपने बैंक में जाकर शिशु मुद्रा लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ ही कागजात देने की जरूरत है –
- छोटे व्यवसाय की कागजात
- अगर रजिस्ट्रेशन है तो वह भी
- अगर जीएसटी नंबर है तो वह भी
- इसके अलावा उद्यमी से जुड़े हुए सारे कागजात मांगे जा सकते हैं
- और आप अपने बैंक के ब्रांच में जाएंगे, तो और भी कागजात कम मांगे जाएंगे
- क्योंकि पहले से आप उसे बैंक में लेनदेन कर रहे हैं इसीलिए|
- और बैंक अकाउंट ओपन के समय अपने सारे जरूरी दस्तावेज जमा किया ही होगा|
Union Bank of India Mudra Loan Online apply कैसे करें
अगर आप अपने मोबाइल फोन की मदद से यूनियन बैंक आफ इंडिया में मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं| तो नीचे बताए गए पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से करें –
STEP – 1
- सबसे पहले आप यूनियन बैंक आफ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर @https://www.unionbankofindia.co.in/ पहुंचे
- उसके बाद होम पेज के ऊपर चले जाएं
- उसके बाद मेनू वाले विकल्प में लोन/LOAN के ऊपर क्लिक करें |
- उसके बाद एमएसएमई/MSME LOAN लोन के ऊपर क्लिक करें |
STEP – 2
- इसके बाद आप एक नए पेज के ऊपर पहुंच जाएंगे
- अब यहां पर APPLY NOW के ऊपर क्लिक करें
STEP – 3
- उसके बाद फिर से आप एक नए पेज पर चले जाएंगे
- अब यहां पर आप अपना सारा डिटेल्स को सही-सही भरे
- उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर को भरें
- आधार लिंक बैंक अकाउंट को भरें
- उसके बाद एलिजिबिलिटी के लिए चेक करें |
STEP – 4
- अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है
- तो आपको अमाउंट के लिए विकल्प दिखेगा
- उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट और डिटेल्स को भरकर
- सबमिट कर दें |
अगर आपका सारा कुछ सही रहा तो, ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से वेरिफिकेशन करके आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस डाल दी जाएगी|
अगर आप अपने नजदीक के बैंक अकाउंट में जाकर यह प्रक्रिया करना चाहते हैं, तो भी आप अपने बैंक अकाउंट में जाकर मैनेजर से मिले| और आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन के लिए बैंक में बताएं|
इसके बाद आपकी पूरी प्रक्रिया को चेक करके आपके बैंक अकाउंट में रुपए डाल दिए जाएंगे|
हमारी इस आर्टिकल की मदद से आपको पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की गई है | अगर आप भी ऐसी ही अच्छी-अच्छी जानकारी डायरेक्ट जानना चाहते हैं | तो आपको हमारे द्वारा मिलने वाले नए-नए अपडेट्स को जानने के लिए | हमारे साथ जुड़ना होगा | बिल्कुल मुफ्त में आपको हमारी तरफ से सारी जानकारियां दिया जाएगा, आपके मोबाइल के माध्यम से |