PMEGP loan details: 25 लाख लोन PMEGP से मिल रही है, बेरोजगारों को सीधा लोन अब यहां से पाओ
pmegp loan details : भारत सरकार के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्से के बेरोजगार युवाओं को या काम करने वाले लोगों को अब बिना किसी गारंटी के सस्ता लोन मिल रही है | जो भी व्यक्ति अपनी व्यवसाय करना चाहता है, उनको 25 लाख या उससे ज्यादा भी राशि सहायता के लिए दिया जाएगा | और सरकार के द्वारा इसके लिए सब्सिडी की भी व्यवस्था दी गई है | इसलिए अगर आप बेरोजगार है, तो अब आपको PMEGP Loan लोन से जरूर फायदा लेना चाहिए |
अभी आप लोग घर बैठे PMEGP Loan के बारे में पूरी जानकारी पाकर अपने लिए लाभ ले सकते हैं | नीचे बताए जा रहे हैं पूरी जानकारी को समझना है | जिससे आपको आने वाले समय में लाभ मिल पाए –
PMEGP loan 2025 : मुख्य जानकारी
pmegp loan details जो भी व्यक्ति लोन लेने के लिए इच्छुक है, उनको लोन लेने से पहले कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना होगा | जिससे उनको लोन लेने में बहुत ही ज्यादा आसानी होगी | अगर आप भी लेना चाहते हैं या अपने परिवार वाले व्यक्ति को दिलाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपको जरुर मदद करेगी –
- लोन की राशि : अधिकतम लोगों को ₹100 लाख रुपए तक की लोन मिल सकती है
- ब्याज की दर : 10.99% से 15% प्रतिशत सालाना तक
- लोन की समय : 60 (months) महीने तक लोन वापसी के लिए समय
- लोन मंजूरी की समय : जरूरी वेरिफिकेशन के बाद
- लोन के लिए गारंटी : व्यवसाय के लिए कोई भी गारंटी की जरूरत नहीं है
Incred Personal Loan Apply: अब 15 मिनट में मिलेगा Urgent लोन @incred.com
PMEGP loan interest rate : ब्याज की दर
यह लोन एक व्यवसाई और रोजगार लोन है, जो लोगों को उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मिलती है | जिससे आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलती है इसीलिए सरकार की तरफ से मदद भी अच्छी खासी मिल रही है |
ब्याज की दर आपकी व्यवसाई के ऊपर निर्भर करती है | अगर आपका बड़ी मशीनरी, या हैवी इक्विपमेंट जैसे सामानों को खरीदना है, तो आपको लोन कि ब्याज की दर ज्यादा सस्ती मिलेगी |
अगर आपको ही सॉफ्टवेयर या ऑनलाइन जैसे काम को आगे बढ़ना चाहते हैं, तो हो सकती है आपको ज्यादा ब्याज दर देना पड़े |
Who is eligible for PMEGP loan? : योग्यता या पात्रता
- जो भी व्यक्ति भारत का निवासी है वह इसमें से लाभ ले सकता है
- लोन अप्लाई करने के लिए उम्र 25 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए
- आवेदन करने वाला व्यक्ति रोजगार में एक्सपीरियंस होना चाहिए
- आवेदन करने वाला व्यक्ति, पहले इस तरह का लोन नहीं लिया होगा, तो ही मिलेगा
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को मिलेगा
PMEGP loan documents : दस्तावेज
अगर आप भी लोन लेने के लिए चाहते हैं, तो आपके पास कुछ नीचे बताया जा रहे हैं दस्तावेज मौजूद होना चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- स्थानीय प्रमाण पत्र
- बिजनेस डीटेल्स
- रोजगार एक्सपीरियंस
PMEGP loan apply online : ऑनलाइन अप्लाई करने की तरीका
- PMEGP loan apply online करने के लिए अभी ऑफिशियल ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं
- ऑफिशल वेबसाइट लिंक – @https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp
- उसके बाद अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर को रजिस्ट्रेशन करने के लिए भरें
- उसके बाद अपना जरूरी जानकारी की भरें
- उसके बाद मांगे जाने वाले दस्तावेज को दे
- उसके बाद सबमिट करें |
इस प्रकार से आसानी से आप लोग ऑनलाइन अप्लाई करें। अब बेरोजगार लोग घर बैठे ही फायदा पाओ।