icici bank personal loan interest rate for 15 lakhs: icici बैंक से पर्सनल लोन की प्रक्रिया जाने और मुख्य जानकारी भी
icici bank personal loan interest rate for 15 lakhs : ICICI बैंक पर्सनल लोन मार्केट में अन्य बैंकों की तरह ही अच्छी सुविधा के साथ उपलब्ध करवा रही है | अगर आप भी अपनी तुरंत जरूरत के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो ICICI बैंक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है | जो लोगों के लिए पर्सनल लोन 10.99% से 15% सालाना ब्याज दर के लिए उपलब्ध करवाती है | अगर आप भी ₹15 लाख तक कि ICICI बैंक पर्सनल लोन से लेना चाहते हैं, तो आपको मिल सकती है |
लेकिन आपको 15 लाख पर्सनल लेने के लिए कुछ आवश्यक शर्तों को पूरा करेंगे तो ही मिलेगा | जैसे 15 लाख लोन लेने के लिए योग्यता भी होनी चाहिए | और आपके पास कुछ आवश्यक मांगे जाने वाले दस्तावेज भी मौजूद होना चाहिए , जिसे अपलोड करके आप अपने लिए जल्दी से पर्सनल लोन ले सकते हैं | अभी पूरी जानकारी आपको अच्छी तरह से हमारे द्वारा बताया जा रहा है | इसे ध्यान से पढ़ ले –
Sbi e mudra loan kaise le: एसबीआई बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें?
icici Bank Personal Loan 2025 : मुख्य जानकारी
icici bank personal loan लोगों की हर तरह की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन मदद करती है | आप अपने खर्चे के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं, बच्चों की पढ़ाई के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं, या आप कहीं घूमने जाने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं |
- लोन की राशि : अधिकतम 20 लाख रुपए तक लोन
- ब्याज की दर : 10.99% से 15% प्रतिशत सालाना तक
- लोन की समय : 60 (months) महीने तक लोन वापसी के लिए समय
- लोन मंजूरी की समय : तुरंत ही बैंक खाते में मिलेगी
- लोन के लिए गारंटी : कोई गारंटी की जरूरत नहीं
icici Bank Personal Loan Interest Rate : लोन के लिए ब्याज दर
icici bank personal loan interest rate for 15 lakhs की ब्याज दर लेने वाले व्यक्ति किसी के सिविल स्कोर के ऊपर निर्भर करती है | सिविल स्कोर के माध्यम से ही आपके लिए इंटरेस्ट रेट तय किया जाता है | अगर आपका सिविल स्कोर 850+ है, तो आपको बहुत ही सस्ते रेट पर पर्सनल लोन मिल सकती है |
अगर आपका सिविल स्कोर बहुत ही ज्यादा खराब है, जैसे 650+ है, या पहली बार पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उसके लिए भी अलग-अलग ब्याज दर हो सकती है |
icici bank personal loan interest rate for 15 lakhs इंटरेस्ट रेट प्रतिवर्ष 10.99% से 15% तक हो सकती है |
icici Bank Personal Loan Eligibility : लोन के लिए आवश्यक योग्यता या पात्रता
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आपको पर्सनल लोन लेने के लिए कोई भी इनकम होना अनिवार्य है | जैसे अगर आप कहीं पर भी जॉब करते हैं, तो आपके पास सैलरी अकाउंट होना अनिवार्य है | सैलरी अकाउंट वाले लोगों को लोन मिलने में बहुत ही आसानी होती है|
और बहुत सारी बैंक सैलरी अकाउंट के लिए Pre Approved लोन भी उपलब्ध करवाती है | पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता निम्नलिखित है –
- आवेदन करने वाले की उम्र : 25 साल से ऊपर होना अनिवार्य है
- आवेदन करने वाले की इनकम : प्रति महीने 25000 रुपए कमाई होना अनिवार्य है, या नौकरी होना
- सिबिल स्कोर : 750+ होना चाहिए
icici Bank Personal Loan required documents : मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज
पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन के समय मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज –
- आइडेंटिफिकेशन : पैन कार्ड, आधार कार्ड
- Photo Check : ऑनलाइन सेल्फी लिया जाएगा
- इनकंप्रूफ : BANK स्टेटमेंट 6 महीने का मांगा जा सकता है
- बैंक खाता : सैलरी अकाउंट या सेविंग अकाउंट होना रेवाड़ी है
- KYC : आधार कार्ड या वीडियो केवाईसी के माध्यम से क्या किया जाएगा
icici Bank Personal Loan Apply Process : अप्लाई करने की प्रक्रिया
icici bank personal loan अप्लाई करने के लिए नीचे बताए जा रहे हैं प्रक्रिया को करें –
- अभी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
- उसके बाद पर्सनल लोन के ऊपर क्लिक करें
- उसके बाद अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर भरकर सिविल स्कोर को चेक करें
- अगर आप एलिजिबल हैं, तो लोन के लिए ऑफर दिखेगा
- अब आपको लोन की राशि भरना है
- उसके बाद बैंक अकाउंट डिटेल्स को देना है
- उसके बाद सबमिट करें
- उसके कुछ ही देर बाद वीडियो केवाईसी के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाएगा
- और आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ही 15 लाख रुपए की राशि भेज दी जाएगी |
इस तरह बताएं प्रक्रिया से बैंक से 15 लाख रुपए की राशि पर्सनल लोन ले सकते हैं | ध्यान रहे बैंक वाले आपसे कोई भी ओटीपी या गुप्त डिटेल्स नहीं पूछते हैं | इसीलिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ही अप्लाई करें |
या आप अपने icici bank नजदीक के बैंक में भी जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं | जिससे आपको जरूरत के लिए आसानी से लोन मिल पाए |
हमारी इस आर्टिकल की मदद से आपको पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की गई है | अगर आप भी ऐसी ही अच्छी-अच्छी जानकारी डायरेक्ट जानना चाहते हैं | तो आपको हमारे द्वारा मिलने वाले नए-नए अपडेट्स को जानने के लिए | हमारे साथ जुड़ना होगा | बिल्कुल मुफ्त में आपको हमारी तरफ से सारी जानकारियां दिया जाएगा, आपके मोबाइल के माध्यम से |